*नौंवी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश*
आज दिनांक 05.07.2025 को नौंवी मोहर्रम के अवसर पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा पर्व के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु जोन क्षेत्र में निकाले जा रहे जुलूस के साथ पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया एवं उपस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
*संभावित स्टंटबाजी पर सख्ती*
अभिसूचना के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहर्रम की रात कुछ बाइकर्स द्वारा गंगाबैराज एवं मॉल रोड जैसे स्थानों पर स्टंटबाजी किए जाने की आशंका है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा संबंधित युवकों के अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को समझाएं एवं इस प्रकार की खतरनाक गतिविधियों से रोकें, जो न केवल उनके जीवन के लिए खतरा हैं बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी प्रभावित करती हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ऐसे स्थलों पर बैरियर लगाए जाएंगे तथा पुलिस बल की सघन तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार के कानून उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक समरसता व समन्वय पर बल
पर्व के दौरान शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु ताजियादारों व आयोजकों से समन्वय बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही, पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।