कानपुर नगर
फुटपाथ कारोबारियों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, लगाया अवैध वसूली आरोप
कानपुर सागर मार्केट के सामने और बाहर बैठे असंगठित फुटपाथ कारोबारियों ने आज कानपुर पुलिस आयुक्त से अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए बताया कि वह सभी बीते 15 वर्षों से फुटपाथ के पीछे मोबाइल मरम्मत का कार्य कर रहे है। प्रार्थियों ने लिखित रूप में आरोप लगाया है कि फूलबाग इंचार्ज सोनू पोषवाल और सिपाही रवीन्द्र कुमार द्वारा उन्हें बार-बार बेवजह परेशान किया जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण लेकर अपने छोटे-छोटे काउंटर लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन फूलबाग इंचार्ज और संबंधित पुलिसकर्मी उनके काउंटर बार-बार हटा देते हैं और धमकाते हैं कि जब तक हर दुकानदार 5,000 रुपये प्रति माह नहीं देगा, तब तक काउंटर नहीं लगाने दिया जाएगा।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है, लेकिन उनकी आय इतनी नहीं है कि वे रिश्वत दे सकें। वे मेहनत से रोज कमाकर अपने घर का खर्च चलाते हैं। कई लोग रोज कमाते हैं, तभी उनके घर में चूल्हा जलता है।
उन्होंने डीसीपी (पूर्वी) से अनुरोध किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उन्हें फिर से उसी स्थान पर व्यापार करने की अनुमति दी जाए, जिससे उनकी रोजी-रोटी में कोई बाधा न आए।