कानपुर ५ जुलाई

*सांसद रमेश अवस्थी के प्रयासों से जे.के. कैंसर हॉस्पिटल, कानपुर की सुविधाओं में हुआ विस्तार*

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी जी द्वारा जे.के. कैंसर हॉस्पिटल, रावतपुर, कानपुर की बदहाल व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र के माध्यम से ३१ दिसंबर २०२४ को अवगत कराया गया था। सांसद श्री अवस्थी ने पत्र में उल्लेख किया था कि यह संस्थान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, किंतु वर्तमान में यहां जन सुविधाओं का अभाव है।

उन्होंने आग्रह किया था कि मरीजों को सस्ती, सुलभ और बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु जे.के. कैंसर हॉस्पिटल का विस्तार किया जाए, साथ ही सभी प्रकार की जांच और उपचार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएं ताकि मरीजों को दूसरी जगह न भटकना पड़े और समय पर समुचित उपचार मिल सके।

सांसद जी के इस पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने पत्र के उत्तर में जानकारी दी कि सांसद रमेश अवस्थी के आग्रह पर निम्न सुविधाओं को हॉस्पिटल में बढ़ाया गया है अस्पताल में बेड की संख्या में वृद्धि की गई।

आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कीमोथैरेपी और अन्य जांच सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई गईं।

जन सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय आदि में सुधार किया गया।

मरीजों को बेहतर परामर्श एवं मार्गदर्शन देने हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भेजे गए उत्तर पत्र को भी सांसद रमेश अवस्थी ने साझा किया, जिसमें साफ उल्लेख किया गया है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा।

सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल कानपुर के नागरिकों के लिए राहत की बात है, बल्कि बुंदेलखंड क्षेत्र के मरीजों के लिए भी जीवनदायिनी सिद्ध होगी।

सांसद कार्यालय

रमेश अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *