कानपुर ब्रेकिंग
देर रात एक तेज बाइक सवार ने पीआरवी 4777 बाइक में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड को मारी जोरदार टक्कर।
जिसके बाद होमगार्ड गंभीर रूप से हुआ घायल।
घायल अवस्था में सड़क में पड़ा देख होमगार्ड को किसी अन्य जन ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराकर हुए फरार।
लगभग ६ घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला होमगार्ड को कोई इलाज जिसके बाद होमगार्ड ने खुद अपनी पत्नी को सुबह 8बजे किया फोन।
पति की सूचना पर पहुंची पत्नी ने लहूलुहान हालत में पति को देख 112 में दी सूचना।
लगभग 8 घंटे बाद शुरू हुआ इलाज।
पत्नी ने पुलिस विभाग पे लगाए गंभीर आरोप पुलिस विभाग में नौकरी करने के बाद नहीं मिल रही कोई भी सुविधा।
20,हजार का लोगो से कर्ज लेकर अस्पताल में शुरू कराया इलाज।
चमनगंज के प्लॉट नंबर 1 में रहता है पीड़ित होमगार्ड का परिवार।
नजीराबाद थाना के पीआरवी में तैनात है होमगार्ड कौशल सिंह।