कानपुर 5 जुलाई
भाजपा 9 जुलाई से चलाएगी विशेष वृक्षारोपण अभियान, हर बूथ पर लगेंगे 10 वृक्ष
भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 9 जुलाई 2025 से विशेष वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के सभी 17 जिलों के प्रत्येक बूथ पर 10 वृक्ष लगाए जाएंगे।
इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने आज भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय में बैठक कर अभियान की रूपरेखा तय की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हरियाली बढ़ाने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।
*वृक्ष पालक होंगे नियुक्त*
प्रत्येक बूथ पर लगाए जाने वाले 10 वृक्षों की देखभाल के लिए 10 वृक्ष पालक नियुक्त किए जाएंगे, जो नियमित रूप से इन पौधों की निगरानी और सुरक्षा का दायित्व निभाएंगे। यह जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से निभाई जाएगी।
निगरानी के लिए क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम
अभियान की सफलता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है, जो जिलावार निगरानी करेगी। इस टीम के प्रमुख आलोक शुक्ला होंगे, जो नियमित रूप से वृक्षारोपण की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ इन वृक्षों की सुरक्षा और वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि यह अभियान केवल एक औपचारिकता न होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध हो।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि मॉनिटरिंग टीम में 17 और सदस्यों को जोड़ा गया है जो प्रत्येक जिले में निगरानी करेंगे ।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी सुनील तिवारी मोहित सोनकर वीरेंद्र तिवारी शोभा श्रीवास्तव दिनेश मौर्या अमित परिहार राम सिंह चंदेल जितेंद्र सचान सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे ।
अनूप अवस्थी
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र