कानपुर
कानपुर
विधायक जी को भगवान के मंदिर में भी लगता है डर? कार्बाइन लिए गर्भ गृह में साथ नजर आया गनर*वीडियो हुआ वायरल
कानपुर के शिक्षक एम एल सी(विधायक) अरुण पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा। जिसमे विधायक कानपुर के एक मंदिर में गर्भ गृह में पूजा अर्चना कर रहे और वही उनके पास उनका गनर मंदिर परिसर के भीतर गर्भगृह में कार्बाइन लिए नज़र आ रहा है।वैसे तो मंदिर में लोग बिना किसी तामझाम के भगवान के दर्शन और पूजा के लिए जाते है लेकिन अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ मंदिर में पूजा करते वीडियो वायरल होते ही विधायक अरुण पाठक चर्चा में आ गए।
*कुछ दिन पूर्व गनर को लेकर खेल मैदान में प्रवेश को लेकर ही महिला आई पी एस के साथ हुई बहस का वायरल वीडियो हुए अभी लोग भूले नहीं थे कि मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करते विधायक का अपने गनर को असलहे के साथ ले जाने का वीडियो देख लोग दबी जुबान से ये जरूर कह रहे या तो विधायक जी को अपने ही शहर में बहुत खतरा है या फिर विधायक जी को गनर प्रेम परवान पर चढ़ा है इसलिए भगवान के द्वार पर भी ये गनर प्रेम अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है?
*गनर प्रेम की वजह से ग्रीन पार्क में एंट्री को लेकर भी आई पी एस से हुआ था विवाद*
आपको बता दे कुछ दिन पूर्व ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय सेना को उसके शौर्य के लिए सलामी देने के लिए सांसदों और सेना की टीम के बीच मैच खेला गया था।जिसमे एम एल सी अरुण पाठक अपने गनर के साथ स्टेडियम में प्रवेश करना चाहते थे।तभी वहा तैनात आई पी एस अंजलि विश्वकर्मा ने विधायक के गनर को असलहे सहित अंदर जाने से रोक दिया था।जिस पर विधायक और आई पी एस के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।