ज़मीनी कांग्रेसजनों को पद देकर कांग्रेस को मजबूत किया
कानपुर।कानपुर महानगर कांग्रेस की नवनियुक्त कमेटी का पदभार व संकल्प समारोह का आयोजन आज तिलक हाल में हुआ। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस और महानगर संगठन के प्रति मेहनत,समर्पण और गोपनीयता का संकल्प दिलवाते हुए सभी को कांग्रेस का अंगवस्त्र और माला पहनाया और मनोनयन पत्र देकर सभी का स्वागत किया।मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि वे देश की सांप्रदायिक,जातिवादी ताकतों को हराने एवं सामाजिक समरसता व भाईचारा बनाए रखने व संविधान विरोधी ताकतों से संविधान को बचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस संगठन के लिए काम करें।कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कानपुर के सभी पदाधिकारी शोषित,पीड़ित और वंचितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की विचारधारा एवं गांधीवादी सिद्धांतों के अनुरूप पार्टी का निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे और दिन रात इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कानपुर महानगर में जीत हो।संचालन महानगर प्रवक्ता मोहित दीक्षित ने किया।कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की कमिटी में नव नियुक्त पदाधिकारी सोशल मीडिया प्रभारी अजय प्रकाश तिवारी
प्रवक्ता मोहित दीक्षित कोषाध्यक्ष अब्दुल्ला मालिक उपाध्यक्ष शंकर दत्त मिश्रा,बृजेश शर्मा,सैमुअल लकी सिंह,इखलाख अहमद डेविड,नरेश पाठक,बैतूल खान मेवाती,महासचिव राजेश गौतम,हाजी तौसीफ खान,आनंद शुक्ला,सीता अग्निहोत्री,राकेश साहू,अजय श्रीवास्तव शीलू,जिया उर रहमान अंसारी,राज कुमार यादव,हाजी अफजाल कुरैशी,राम स्वरूप तिवारी,रमाकांत शर्मा,संजय दीक्षित,संजीव मिश्रा,दिनेश बाजपेई, डॉ आर के जगत,आसिफ इकबाल,के के बाजपई,राम शंकर राय,वसुंधरा वर्मा,जावेद उस्मानी,महेंद्र भदौरिया,शबनम आदिल,अरविंद त्रिवेदी,मुकेश वाल्मीकि,महेश तिवारी,मो साकिर,अतीक अहमद शहजादे, कर्मबीर सिंह,जफर शाकिर मुन्ना,विजय त्रिवेदी,उपेन्द्र यादव,स्नेह लता सचिव अजय सिंह,इस्लामुद्दीन अंसारी,अनुराग चौहान,हाजी कौसर,भारत आजाद,महादेव जाटव,राजेश खन्ना,इमराना खान,सजल तिवारी,किरण गुप्ता,अमिताभ दत्त मिश्रा,मो लईक,आरिफ पहलवान,मोनू शुक्ला,मुकेश पांडे,पंकज पिंटू जूनियर,पारुल पांडे, साहिना खान,अंजना आर्या,राज लक्ष्मी,इंदु बाला,रोशनी चौधरी,दिनेश सोनकर,जितेंद्र गिरी,शकील मंसूरी,शंभू शंकर शर्मा,नीतीश बाजपेई,संदीप निषाद,संजय बाथम,दुर्गा मिश्रा,विवेक पाल, फ़ुजैल जामी,विनय जायसवाल,मनोज वाल्मीकि,अवनीश ठाकुर,अरुणा शर्मा,विकास सक्सेना,मुकेश कन्नौजिया, मेहपारा बेगम,राज कुमार तिवारी।समारोह में मौजूद अतिथि मखलू पांडे,आलोक मिश्रा, नरेश चंद त्रिपाठी, सोहिल अख्तर अंसारी,प्रतिभा अटल पाल,मदन मोहन शुक्ला, नौशाद आलम मंसूरी, विकास अवस्थी, कनिष्क पांडे,अवनीश सलूजा,विकास सोनकर आदि थे।