*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

 

*कुल 430 प्रकरण आये, 18 का मौके पर हुआ समाधान*

 

*संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिव्यांगजन हेतु शिविर का हुआ आयोजन, 51 प्रमाणपत्र मौके पर बने*

 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज घाटमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत कुल 430 प्रकरण आये जिनमें से 18 का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस के शासनादेश में निर्धारत सात दिन की अवधि के भीतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे। जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शरीफ पुत्र अहमद निवासी मोहल्ला कटरा पूर्वी ने अपने आवेदन पत्र में अपनी दिवंगत माता का मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि गत 19 मई को नगर पालिका में आवेदन किया था, किंतु अभी तक बन नहीं पाया है। जिस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया एवं मौके पर ही उन्हें उनकी माता का मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया। ग्राम रामसारी निवासी भोला सिंह पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह ने खतौनी में नाम सुधार हेतु आवेदन किया जिसे मौके पर ही करा दिया गया। सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय नीरज निवासी ग्राम सुजानपुर मजरा मकरंदपुर बांगर ने विधवा पेंशन के संबन्ध में आवेदन किया, जिसे मौके पर ही पोर्टल पर प्रमाणीकृत करा दिया गया। महेंद्र कुमार पुत्र तुलसीराम ने ग्राम सूखापुर की गाटा संख्या 345 पर गलत नाम दर्ज होने की शिकायत की, जिसे मौके पर ही सही करा दिया गया।

 

आज आने वाले अधिकांश प्रकरण भूमि विवाद से संबंधित थे। डीएम ने ऐसे सभी प्रकरणों का निस्तारण सभी पक्षकारों को सुनने एवं मौका मुआयना करने के उपरांत ही करने का निर्देश दिया। डीएम ने एसडीएम घाटमपुर को नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षको के नेतृत्व में 7 टीमें गठित करने एवं प्रत्येक टीम को पांच-पांच प्रकरण के निस्तारण करने का निर्देश दिया। आज आने वाले प्रकरणों में 190 प्रकरण राजस्व विभाग से, 62 विकास विभाग, 81 पुलिस, 20 विद्युत, 14 जल निगम, 15 आपूर्ति 13 नगर पालिका घाटमपुर, 10 समाज कल्याण, 7 चकबंदी विभाग एवं शेष अन्य विभागों से संबंधित थे।

 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिव्यांगजनों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में कुल 65 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 51 को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 14 को विस्तृत जांच हेतु रेफर किया गया। 15 दिव्यांगजनों के बैंक खाते एनपीसीआई से लिंक किए गए, 2 का पेंशन हेतु आवेदन, 8 को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया, 6 के आय प्रमाण पत्र, 4 के राशन कार्ड बनाए गए तथा एक का आवास योजना हेतु फॉर्म भरा गया।

 

इस दौरान डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीएफओ दिव्या, सीएमओ डॉ उदयनाथ, एसडीएम मनीष कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

*बॉक्स/इनसेट*

 

*जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण*

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के उपरांत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने तहसील घाटमपुर परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नीम का पौधा रोपित किया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखरेख भी स्वयं की जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल शुद्ध वायु और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, जैव विविधता और जीवन के समग्र स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *