गांधीग्राम बनेगा बगीचों का उद्यान, 500 पेड़ के लक्ष्य के साथ सतीश महाना ने शुरू किया वृक्षारोपण

विकास वाजपेयी

कानपुर- महराजपुर विधानसभा के गांधीग्राम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अभियान के तहत क्षेत्र में 500 से अधिक वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभायान में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक वृक्ष माँ के नाम से जोड़ा जाए जिससे लोगों में वृक्षरोपण के प्रति जागरुकता का संचार हो। उन्होनें आगे कहा कि इस तरह से जिस घर के सामने पेड़ लगेगा उस घर की सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी और जो आम तौर पर शिकायत की जाती है कि पेड़ लगाने के बाद रखरखाव के आभाव में वो सूख गया या खराब हो गया उसका समाधान भी निकल सकेगा।

बरसात के मौसम में आम तौर पर हिन्दू धर्म में पेड़ लगाने का रिवाज रहा है लेकिन जगह और जागरूकता की कमी के चलते लोगों में वृक्ष लगाने के रुझान में कमी देखी गई है। समाज में वृक्षारोपण की अनदेखी के चलते आमतौर पर पेड़ों की संख्या में कमी आयी है। महाराजपुर विधानसभा में शुरू किये गये इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की। गांधीग्राम में इस अभीयान के पहले चरण में शनिवार को 11 पेड़ों लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। शहर की डीएफओ दीव्या ने बताया कि पेड़ लगाकर उसको सुरक्षित रखने के लिए ट्रीगार्डों का भी प्रबन्ध किया गया है। डीएफओ ने बताया कि विभाग की तरफ से इस वर्ष 45 लाख वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में वन विभाग के दोनों रेन्जर और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने लोगों को पेड़ों के रखरखाव के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी और विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी भी मौजूद रहे। क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि महराजपुर विधानसभा में मौजूद वीरान पड़े चारागाह और सरकारी जमीनों को प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिन्हित कराकर उस जगह में इलाके के लोगों के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराने पर विचार किया जा रहा है। इन स्थानों पर वन विभाग की मदद से विलुप्त हो रहे पेड़ों और फलदार वृक्षों जैसे खिन्नी, फालसा, की प्रजातियों को लगा कर संरक्षित करने का काम किया जाएगा, जिससे पर्यावरण के साथ साथ आने वाली पीढ़ियों को अच्छा वातावरण मिल सके और लोगों को पेड़ रोपने जैसे सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के अभियान के करीब लाया जा सके।

इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यरूप से क्षेत्र के सभासद नरोत्तम कुमार द्ददू, जेपी निगम, अन्नू ठाकुर, श्रीकान्त मिश्र, लाला त्रिवेदी, और काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *