कानपुर
गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामआसरे नगर में रहने वाली एक नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के माता-पिता का आरोप है कि पास में ही रहने वाला एक शोहदा उसको पिछले कई महीनो से परेशान कर रहा था और युवती से एक तरफा प्यार करता था इसी के चलते परिवार वालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी। नवंबर में युवती की शादी होनी थी जब इस बात का पता उसे शोहदे को चला तो कल रात में वह युवती के घर पहुंचा और उसने कट्टा लेकर युवती और उसके परिवार को धमकाया कि अगर उसने कहीं और शादी की तो वह उसके बाप और भाई को जान से मार देगा। इसके साथ ही वह है अपने साथ सिंदूर की डिब्बी, प्रसाद व कुछ अन्य सामान लाया था जो युवती को जबरदस्ती देकर चला गया इसके बाद युवती ऊपर बने कमरे में चली गई जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आई तो उसके परिवार वाले ऊपर गए तो उन्होंने देखा है युवती ने फांसी लगा ली है परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिवार वालों की मांग है कि उनको न्याय मिले हैं और उस युवक की गिरफ्तारी हो।