कानपुर में केस्को एमडी बिजली सुधारने का दवा करते घूम रहे हैं उनका यह दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो गया है रावतपुर ऑफीसर कॉलोनी में आज सुबह से लेकर अभी 4:00 बजे तक बत्ती ना आने से हाहाकार मचा हुआ है लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं यह हाल है कानपुर के केस्को का फर्जी दावा करने वाले केस को एचडी झूठ क्यों बोलते हैं उनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारी उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते रहते हैं उनके लाइनमैन जो बिजली ठीक करने के लिए जाते हैं उनसे जब कोई भी पीड़ित व्यक्ति पूछता है तो वह सही ढंग से जवाब न देकर झगड़ा करने पर आम आधा हो जाते हैं और जब यह पीड़ित पक्ष कहता है कि किसको एचडी से शिकायत करेंगे तुम अभद्र भाषा में बात कर रहे हो तो कहता है कि जाकर कैसे को एचडी से कह दो मुझे किसी का कोई डर नहीं पड़ा है हम लोगों को मुख्यमंत्री तक के आदेश का भी कोई डर नहीं है जिसे जो कुछ करना है हमारा कर ले हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है शायद इसी वजह से केस्को के कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं और कैसे को एचडी पूरी तरह से नकारा साबित हो गए हैं क्योंकि उनकी अपने कर्मचारियों पर कोई भी लगाम नहीं है इसीलिए केस्को के विभाग के कर्मचारी इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें जरा सा भी खौफ नहीं है रावतपुर ऑफीसर कॉलोनी में आज सुबह से बत्ती ना आने के कारण चिलचिलाती गर्मी व धूप के चलते भीषण गर्मी पैदा हो गई है जिसके चलते बच्चों का जीना हराम हो गया है और बत्ती जाने से पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है अभी तक कोई भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है की बत्ती कितने समय तक आएगी पूछने पर यह रत रतिया जवाब दिया जाता है की में पान की पावर हाउस से बटी कटी गई है जबकि यह कथन पूरी तरह से सत्य साबित होता है बत्ती कहीं 20 से फॉल्ट होती है और केस्को के यह गैंगमैन जाते नहीं है और झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते रहते हैं इन्हें मुख्यमंत्री का भी खौफ नहीं है ना उनके आदेश का खौफ है कैसे को एचडी पूरी तरह से नकारा साबित हो चुके हैं उन्हें यहां हटाकर किसी नए केस को एचडी को लाया जाए शायद तभी विद्युत व्यवस्था पर सुधार हो पाएगा वरना बड़े-बड़े दावा करने वाली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंह पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी झूठ बोलकर विद्युत व्यवस्था के बारे में गुमराह करते रहेंगे
2025-07-06