दसवीं मोहर्रम के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश

 

आज दिनांक 06.07.2025 को दसवीं मोहर्रम के अवसर पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा पर्व के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय ने चकेरी थाना क्षेत्र व जाजमऊ थाना क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस मार्ग का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ड्यूटियों की समीक्षा की एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

 

पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व समन्वय बेहतर रखने हेतु ताजियादारों से सहयोग की अपील की।

बीट उप निरीक्षक / बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि वे संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त करते हुए हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें एवं असामाजिक तत्वों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

स्थानीय नागरिकों एवं धार्मिक आयोजकों से भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

महोदय द्वारा जुलूस मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि सम्पूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *