बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता पदों पर पदोन्नतियाँ तत्काल की जाए।
नोशनल वेतनवृद्धि के लम्बित प्रकरण तत्काल निस्तारित किये जायें।
एल०टी एवं प्रवक्ता ग्रेट के प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की जाये।
लम्बित अवशेषों का भुगतान किया जाये।
कानपुर, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ पंडित शिव गोविंद मिश्रा,आर्यनगर इ०,आर नगर कालेज,आर्य नगर में बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक के बाद संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित ने विज्ञप्ति देते हुए बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उप शिक्षा निदेशक (मा०) के कार्यालय में नोशनल वेतनवृद्धि के प्रकरण लम्बित पड़े हुए हैं तथा वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा अनावश्यक आपत्तियों लगाई जा रही हैं। संगठन की बैठक में वक्ताओं ने रोष व्यक्त किया तथा माँग की है कि पत्रावलियों का निस्तारण तत्काल किया जाये तथा अनावश्यक लगाई गई अनापत्तियों का निस्तारण कराकर उपशिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय, कानपुर मंडल कानपुर को प्रेषित किया जाये। प्रोन्नत वेतनमान का प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में साल भर से पड़े हैं जिनका निस्तारण किया जाय तदर्थ अध्यापकों का वेतन भुगतान के साथ-२ उनके अवशेष वेतन का भुगतान किया जाए। शासनादेश दिनाक 28 अप्रैल 2025 के अनुपालन में प्रवक्ता पदो पर बालक एवं बालिका विद्यालयों में लम्बित पदोन्नतियों की जाएi नगर निगम विद्यालयों के शिक्षकों की प्रवक्ता पदों पर तथा प्रधानाचार्यों का प्रधानाचार्य पद का वेतन भुगतान किया जाए। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के 30 दिन से अधिक कार्यरत रहने की दशा में उन्हें कार्यवाहक प्रधानाचार्य का वेतन दिया जाए। चयन बोर्ड नियमावली की समाप्ति के पूर्व नियुक्ति प्राप्त करने वाले तदर्थ प्रधानाचार्यों को उनके पद का वेतन दिए जाने की मांग की बैठक में पारित एक सर्वसम्मति प्रस्ताव द्वारा शिक्षक, शिक्षकोओएवं शिक्षणेतर कर्मियों के जिला विद्यालय निरीक्षक (प्रथम /द्वितीय)को दिए गए ज्ञापनों के समाधान को माँग की है तथा लम्बे समय से लम्बित समस्याओं का समाधान न होने की दशा में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। अधिनियम विरुद्ध कार्य करने वाले के विरुद्ध तेज गति से आन्दोलन चलाने का भी निर्णय लिया गया गया है बैठक में जनपदीय अध्यक्ष अनिल मिश्रा, मंत्री राजीव शुक्ला, मण्डलीय मंत्री अशोक तिवारी, सम्बद्ध प्राइमरी के के नेता राजनरायन मिश्र नगर निगम संयोजक मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, नगर निगम संयोजिका कु० सुन्नी देवी शुक्ला, वित्त विहीन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय तथा शिक्षoकर्मियों के प्रदेश महामंत्री शिव बहादुर यादव एवं जिला मंत्री पंकज कुमार वर्मा एवं विशेष आमंत्रित संत कुमार दीक्षित, सुबोध कुमार कटियार, शिव गोपाल सिंह, राजेंद्र विक्रम सिंह, हरि मंगल ,शशांक त्रिपाठी ,सर्वेश त्रिपाठी ,विनोद कुमार यादव ,अरविंद यादव ,एमपी कटिहार ,कामना वर्मा ,सरोज सोनकर आदि मौजूद थे मंच संचालन श्री राजीव कुमार शुक्ल द्वारा किया गया!