वर वधू परिचय सम्मेलन में 21जोड़े शादी को तैयार हुए

 

 

कानपुर नगर l हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा आज वाल्मिकी उपवन मोती झील कानपुर में 28 वा वर वधू परिचय सम्मेलन में 21जोड़ो ने शादी हेतु तैयार हुए आज वर वधू होना है परिचय सम्मेलन में कुल 163 लड़के समारोह में/लड़कियों ने 7अक्टूबर को होने वाले सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा । मुन्ना हजारिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जो समाज में गरीब आसाय के लोग हैं जिनकी गरीबी के चलते अच्छे परिवार मिलना असंभव है लेकिन कमेटी ऐसे परिवार को ढूंढ कर परिचय सम्मेलन कराकर परिवार के आमने-सामने बातचीत करवा के दोनों परिवारों की सहमति से बात आगे चलती है।

महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन मोती झील वाल्मीक उपवन में हुआ l महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला का सामूहिक विवाह का आयोजन 7अक्टूबर को मोती झील कानपुर में सम्पन्न् होगा जिसमें 21जोड़ो ने अपने परिवार की सहमति से इस विवाह समारोह मे शादी हेतु तैयार हुए वर वधू पक्ष के दोनों ओर से सहमति प्रदान कीlमुख्य रूप से बृजेंद्र मकोरिया, सतीश वाल्मिकी, प्रकाश हज़ारिया,रामस्वरूप, मुन्ना हजारिया,मुन्ना पहलवान, मुकेश वाल्मिकी,दिनेश सुदर्शन, धर्मेंद्र सेठ, प्रधान ,जागे हज़ारियां,आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *