#कानपुर नगर
*कानपुर में बारिश बनी आफत, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल*
कानपुर में बीते कुछ घंटों से शहर में हो रही लगातार बारिश ने पुराने और जर्जर हो चुके भवनों की पोल खोल दी है। अनवरगंज थाना क्षेत्र के आलम मार्केट चौराहे पर एक सौ साल पुराने जर्जर मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। हादसे के वक्त छज्जे के नीचे खड़ा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान में रह रहे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसीपी अनवरगंज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मकान काफी पुराना और जर्जर स्थिति में था। पुलिस द्वारा नगर निगम की टीम को भी सूचना दे दी गई है, ताकि आगे कोई और हादसा न हो। इलाके में भारी बारिश के कारण कई पुराने मकानों पर खतरा मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए निगम को अलर्ट रहने की जरूरत है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि ऐसे जर्जर भवनों की सूची बनाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
