गरीबों एवं जरूरतमंदों की जान को बचाने के लिए,लगातार विधायक के प्रयास से, रुक रहे हैं आंसू

*दूसरी बार में,2022 से विधायक बनने उपरांत,मैथानी जी ने लगातार,आज 21वीं बार, गंभीर बीमारी से जूझ रहे, 34 (चौतीस) गरीब एवं जरूरतमन्द मजबूर जनता/मरीजों को,मा. मुख्यमंत्री जी से,समय से एवं अधिक पैसा जारी करवाकर, ₹ 63 लाख 99 हजार 550 रू (₹ 63,99,550/=) दिलाया।*

विधायक जी के, संकल्पित उद्देश्य के साथ,अपने अथक प्रयास से, गंभीर जानलेवा बीमारी से पीड़ित 31 व्यक्तियों को मा.योगी जी से आर्थिक सहयोग दिला कर,पुनः ईश्वरीय कार्य करने का अवसर प्राप्त किया।

विधायक जी ने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य है कि, किसी भी मजबूर गरीब की जान बचाने में मैं प्राथमिकता से उसकी मेडिकल आर्थिक सहायता हेतु अपना सब कुछ, ताकत के साथ समर्पित करते हुए,उस परिवार के आंसुओं को रोकने का पूरा प्रयास करता हूं।यह सेवा, हमारे संकल्प के साथ,सिद्धि तक पहुंचाते हुए,ईश्वर के चरणों में समर्पित है।गरीबों/जरूरत मंदों की जान तो ईश्वर बचाएगा,लेकिन माध्यम हम बनकर,अपने स्वयं को पुण्य का भागीदार,जरूर बना सकते हैं।

विधायक जी ने कहा कि, पैसे के अभाव में नर्सिंग होम वाले, गरीब और जरूरतमंद का इलाज नहीं करते हैं,और उस परिवार के सदस्य की, इलाज न मिलने के कारण से मौत हो जाती है,जिसका कारण पैसा होता है। यह जिस पर गुजरती है उसका कष्ट इस परिवार को अनुभव होता है और जब पैसा दिलाकर, जब उस परिवार के सदस्य की जान बच जाती है, तो उसका आनंद भी,उसी परिवार को पता चलता है। हम तो भगवान और उस जरूरतमंद परिवार के बीच में मा.योगी जी की कृपा से एक माध्यम मात्र हैं।

विधायक जी ने कहा कि, सड़क नाली खरंजा पार्क पुल व पेयजल एवं सीवर आदि, यह मूलभूत सुविधा जनता का अधिकार है और हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है।जिसे हमें हर हाल में पूर्ण करना ही चाहिए, जिसे हम पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण करते हुए, जनता को विकास कार्य समर्पित करते हैं।जिससे ऐतिहासिक रूप से, गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का काम जारी रहता है।परंतु इन सबसे ऊपर उठकर भी, हम अपने संवैधानिक अधिकारों का एवं अपने संपर्क संबंधों का प्रयोग करते हुए,हम यदि किसी परिवार के सदस्य की जान बचाने में आर्थिक और भौतिक रूप से भी मदद कराकर, सफलता प्राप्त कर लें,तो इससे बड़ा,उस परिवार के लिए सहायता और स्वयं के लिए पुण्य का,इससे बड़ा कोई कार्य हो ही नहीं सकता।और यह कार्य हम निरंतर जारी रखेंगे।व्यक्ति, किसी भी धर्म क्षेत्र भाषा भाषी का हो ,उसको सहयोग कराते हुए, स्वास्थ्य लाभ दिलाने के दृढ़ संकल्प को,हम आगे बढ़ाएंगे।

विधायक जी ने कहा कि,इस पुनीत कार्य में लगातार मुझे,अपना आशीर्वाद देने का काम कर रहे, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का, मैं अपने इन गरीब भाई बहनों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। और आगे भी, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संकल्प के साथ,इस पवित्र पुण्य कार्य को लगातार करता रहूंगा।

-विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

12/07/2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *