ठेकेदारी बनी नगर निगम की फांस, किदवई नगर जलमग्न
नाला सफाई का काम ठेकेदारी में देने के बाद सफाई के नाम पर हुए भ्रष्टाचार से पूरे शहर में जल भराव की समस्या इस वर्ष गंभीर हो गई। लेकिन जिम्मेदार अधिकारीगण चुप्पी साधे हैं और जनता पीड़ा झेल रही है।
आज तड़के सुबह से हो रही बारिश ने शहर सहित किदवई नगर क्षेत्र को तालाब में बदल दिया है। जल भराव को देखकर लगता है कि इस बार नाला सफाई में जम कर भ्रष्टाचारी हुई है। नगर निगम जवाबदेही कंपनियों पर कार्यवाही करने के बदले चुप्पी साधे बैठा है। वहीं सड़क गली मोहल्लेके लोगों का जल भराव होने की वजह से निकलना दूभर हो गया है।
इस बार मानसूनी बारिश में मेघा जमकर बरस रहे हैं रुक रुक कर शहर में हो रही बारिश जहां लोगों को राहत दे रही है वहीं जल भराव होने के कारण आफत की बारिश भी साबित हो रही है। किदवई नगर में बारिश के बाद नाले चौक होने के चलते नाले ओवर फ्लो हैं। नालों में पानी जाने के बजाए उससे पानी बाहर निकल कर सड़कों पर भरता दिखाई दिया। इस बार जल भराव न हो इसके लिए बरसात के पहले नाला सफाई का ठेका विभिन्न प्राइवेट कंपनियों को दिया गया था। लेकिन मोटी कमीशन देने के बाद नाला सफाई में खानापूर्ति करते हुए अपने हिस्से की मलाई खा कंपनियां नौ दो ग्यारह हो गईं। लेकिन दर्द पूरी बरसात शहरवासियों को झेलना पड़ेगा।
