निर्वाचन आयोग पहुंचा नाबालिग के प्रधान बनने का मामला

Wed, 08 Sep 2021
कानपुर देहात में राजपुर के महेशपुर गांव के पूर्व प्रधान ने चुनाव से एक माह पहले शादी कर पत्नी को चुनाव लड़ा दिया। जीत होने पर प्रधान के नाबालिग होने का खुलासा हुआ। सोमवार को मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है। ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने की मांग की है।

राजपुर ब्लॉक के महेशपुर गांव की पप्पी देवी, सनोज कुमार, बलवान सिंह, सुरेश, हरेश निषाद ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत भेजी है। साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा महेशपुर की सीट पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित थी। पूर्व प्रधान धर्मेंश सिंह ने चुनाव के एक महीना पहले नाबालिग से शादी कर ली। इसके बाद पत्नी लवी देवी को चुनाव लड़ा दिया। वह चुनाव जीत गईं। प्रधान लवी देवी के कक्षा 5 व 8 के अलावा हाईस्कूल की मार्कशीट में जन्मतिथि 14 अक्तूबर 2004 दर्ज है। इसके अनुसार प्रधान की उम्र 16 वर्ष छह माह है।

ग्रामीणों ने नाबालिग से शादी करने व निर्वाचन पत्र दाखिल करने में गलत तथ्य देने का आरोप लगा मुख्यमंत्री को शिकायत को भेजी है। साथ ही निर्वाचन आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। एसडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि महेशपुर गांव की सोना देवी ने न्यायालय में वाद दाखिल किया है, वो विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *