कानपुर देहात में शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। प्राचीन समय से ही शिक्षकों ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है। यह बात उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नीलिमा कटियार ने अकबरपुर महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान कही।
अकबरपुर महाविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक सम्मान एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए प्राचीन समय से ही शिक्षकों ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है। शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए अतिशीघ्र भारी संख्या में भर्तियां की जाएंगी। कार्यक्रम में पर्यावरण का समाज शास्त्र पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक नरेंद्र द्विवेदी ने पर्यावरण की महत्ता के बारे में बताया। वहीं पूर्व प्राचार्य सीपी पाठक ने समाज में शिक्षक की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान डा. रश्मि पांडेय, डा. अंजू शुक्ला, डा. रक्षा गुप्ता मौजूद रहीं।
