कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की हालत बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मृत घोषित किया तो परिजन हंगामा काटने लगे और क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और मृतिका को घर ले गए। मौत की सूचना पाकर मृतिका के घर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों ने पुलिस को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर चौकी जयप्रकाश नगर निवासी दीपू रैदास ने बताया कि उनकी पत्नी सोनम (20) को अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। जिसमें नवजात की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई थी। उसके बाद वह अपनी पत्नी सोनम को लेकर अपने निवास पर आ गया था। 2 दिन पूर्व पेट और नाजुक अंग में दर्द की शिकायत लेकर बस्ती में ही स्थित झोलाछाप डॉक्टर सुशील के क्लीनिक पर ले कर गए। जहां डॉक्टर ने बांह में इंजेक्शन लगाकर दर्द निवारक दवा दी। जिसके बाद से पत्नी की हालत बिगड़ती गई। आज फिर हाथ में सूजन और दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर की क्लीनिक गए जहां डॉक्टर ने घर में सिकाई करने की बात कह कर दवा दी। घर आने के बाद पत्नी की तबीयत और खराब हो गई जिसके बाद वह एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पति दीपू ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से पत्नी सोनम की मौत हुई है।
