कानपुर। आज सक्षम नेत्रदान पखवाड़े के समापन के अवसर पर एस जी एम इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर कल्याणपुर कानपुर में स्कूली बच्चों, शिक्षकों ने नेत्रदान प्रेरित करने के लिए रैली निकाली। जिसमें बच्चों व शिक्षकों ने अपने नेत्रों में काला कपड़ा बांधकर यह संदेश देने की कोशिश की एक नेत्रहीन व्यक्ति को किस तरीके का एहसास होता है बगैर नेत्रों के इसके बाद एक गोष्ठी का शुभारंभ किया गया।
जिसकी अध्यक्षता सक्षम प्रांत अध्यक्षता डॉ शरद बाजपेई ने की उन्होंने नेत्रदान से संबंधित अनेक तरीके के गलतफहमी के विषय में भी बताया और साथ ही साथ नेत्र रोगों के बीमारी व बचाव के विषय में विस्तार से चर्चा की स्कूली बच्चों ने डॉक्टर से कई तरीके के नेत्र संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी जाने। प्रांत उपाध्यक्ष आशुतोष बाजपाई ने स्कूली बच्चों को बताया कि वह यह नेत्रदान के विषय में अपने परिवार वालों से भी चर्चा अवश्य करें और आस-पड़ोस को भी अव
गत अवश्य कराएं यह एक महान कार्य है। इस ईश्वरी कार्य में हम सब को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। स्कूल के प्रिंसिपल संदीप पाठक ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में नगर सचिव श्री अभिषेक मिश्रा व योगेश बाजपेई व स्कूली शिक्षक बच्चे आदि उपस्थित रहे।
