
कानपुर नगर
जनता की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी पर कांग्रेस का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
कानपुर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सीवर लाइन और सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर के नगर महासचिव अतीक अहमद शाहज़ादे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए घटिया निर्माण कार्यों की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर पूर्वी क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से नाला निर्माण और सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है, लेकिन मानक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। सीनरे व गिट्टी डाले बिना ही पाइप लाइन बिछाई जा रही है और पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है। साथ ही, स्थानीय जनता को जलभराव और दुर्गंध की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक जुट होते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई और प्रशाशन से उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई है ।
