कानपुर
शहर में व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए आज जिलाधिकारी कार्यालय पर एक उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में मौजूद व्यापारियों में जिलाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराते हुये शहर में दुर्व्यवस्थाओ से अवगत कराया।बैठक में डी एम ने समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक व्यापारियों में जिलाधिकारी को बताया कि दादा नगर पुल के नीचे की सड़क काफी खस्ता हाल है और उसमें जल भराव की समस्या व्याप्त हैं साथ ही पनकी क्षेत्र में सड़क पर पत्थर लगाए गए हैं। इन पथरो के चलते उद्यमियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई एकल व्यवस्था भी हानिकारक साबित हो रही है।नरौना चौराहे पर चारों तरफ वेरी कटिंग लगे होने के चलते ना तो व्यापारियों को समझ में आता है कि उन्हें किधर जाना है और ना ही वाहन चालक ही समझ पाते हैं चौराहे पर ना तो कोई संकेतक है और ना ही ट्रैफिक पुलिस किसी तरीके से गाइडेंस करती है।व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने दादा नगर पुल के साथ ही पनकी में सड़क पर पड़े पत्थरों को तत्काल ही हटाने के नगर निगम को निर्देश दिए हैं तथा साथ ही आश्वासन भी दिया है कि जो शहर में ट्रैफिक की एकल व्यवस्था चल रही है इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। और जहां उचित लगेगा वहां पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी अन्यथा संकेतक लगाए जाएंगे।
