कानपुर

 

RO और ARO परीक्षा का सबसे बड़ा सेंटर बना कानपुर

 

एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

 

सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को दिया गया प्रवेश

 

एंकर….उत्तरप्रदेश में पुलिस भर्ती के बाद सबसे बड़ी परीक्षा समीक्षा अधिकारी की हो रही है जिसमें प्रदेश में सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र कानपुर को बनाया गया है, बता दें कि शहर में 139 परीक्षा केंद्रों पर 65 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे है। वही इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर जायजा लिया। समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12 प्रमुख स्थलों पर 137 वालंटियर टीम को भी तैनात किया जिसमें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन झकरकटी घरावतपुर रामादेवी यशोदा नगर कल्याणपुर आदि पर सिविल डिफेंस के लोग भी बाहरी जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में सहायता करते रहे। बता दे कि 9:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा में 40 मिनट पहले से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो गई जिन्हें थ्री लेयर की चेकिंग के बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया, इसी के साथ सभी परीक्षा केदो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों की भी तनाती की गई साथ ही साथ कानपुर कमिश्नरेट की साइबर टीम भी इस परीक्षा को लेकर नजर बनाए हुए परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं आसपास इंटरनेट कैफे को बंद करा दिया गया, उधर पुलिस ने 21 चौराहों को चिन्हित कर क्यूआरटी टीम को तैनात किया है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो, वहीं प्रत्येक केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *