दिनांक 29.07.2025 को रात्रि लगभग 9:00 बजे काशीराम हॉस्पिटल से थाना चकेरी को सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चे की मृत्यु हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा हॉस्पिटल पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि पटेल नगर स्थित एक स्मॉल स्केल फुटवेयर फैक्ट्री में दो बच्चे—सुरजीत और राज—खेल रहे थे। खेल-खेल में सुरजीत ने राज को पीछे से पकड़ लिया। खुद को छुड़ाने के प्रयास में राज ने वहीं रखे एक कटर को घुमाया, जो सुरजीत के सीने में चुभ गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में परिजनों द्वारा सुरजीत को काशीराम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, *प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा दी गई बाइट*
2025-07-30
