कानपुर

 

देवी-देवताओं और राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान, भड़काऊ फेसबुक पोस्ट पर अधिवक्ताओं का आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

 

 

कानपुर में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं और राष्ट्रीय प्रतीकों को आहत करने वाला मामला सामने आया है। ‘सर्वेश मिश्रा’ नाम से बने एक फेसबुक पेज पर हिंदू देवी-देवताओं, भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिह्न, संसद भवन और नारी शक्ति को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक व भद्दे चित्र साझा किए गए हैं।

 

फेसबुक पोस्ट में लक्ष्मी माता को “काला धन की माता” कहा गया है, वहीं महिलाओं की तुलना गाय से की गई है। भारत के अशोक चिह्न में शहरों की जगह भेड़िए की छवि जोड़कर उसका घोर अपमान किया गया। यही नहीं, एक सांसद की तस्वीर के साथ “यह सस्ते दामों में मंत्री उपलब्ध है” जैसा अशोभनीय वाक्य भी लिखा गया है।

इस मामले में अधिवक्ता प्रभात द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में केवल हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिससे कानूनी समुदाय और आम जनमानस में नाराजगी देखी जा रही है।

 

पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित रविन्द्र शर्मा ने इस मामले में सख्त ऐतराज जताते हुए आज कानपुर के पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर मांग की है कि संबंधित फेसबुक आईडी को तुरंत ब्लॉक कराया जाए और इस अपमानजनक सामग्री को प्रसारित करने वाले सर्वेश मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार कर उस पर कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो अधिवक्ता समुदाय आंदोलन करने को बाध्य होगा।

 

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने मामले की जांच तेज करने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस तरह की घृणा पर प्रशासन किस स्तर की कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *