भारत माता प्रतिमा, घण्टाघर पर निर्वाचित कार्यकारणी द्वारा धरना
कानपुर, गहोई वैश्य कल्याण समिति कानपुर की वर्ष 2023 में निर्वाचित कार्यकारणी नें पूर्व कार्यकारणी द्वारा पिछले 2 वर्षों में भी सत्ता हस्तांतरण न करने के विरोध में 20 जुलाई से 30 जुलाई तक काला दिवस रोष मनाया। अध्यक्ष गुलाबचंद नगरिया ने बताया कि काला दिवस समापन पर भारत माता प्रतिमा, घण्टाघर पर निर्वाचित कार्यकारणी द्वारा धरना दिया गया, जिसमें समाज के अन्य प्रबुद्ध जन भी शामिल हुये। निर्वाचित कार्यकारणी द्वारा इस बात पर रोष प्रकट किया गया कि चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से विजय हुए पदाधिकारियों को उनका कार्यभार न सौप कर तानाशाही में उनके निर्वाचन को विवादित बना दिया गया। फर्जी वोटिंग का आरोप लगया गया जबकि जिस समय वोटर लिस्ट तैयार की जा रही थी उस समय पूर्व कार्यकारणी द्वारा अहंकार वश इसका निरक्षण नही किया गया और न ही इसके बनने में चुनाव अधिकारियों का कोई सहयोग किया गया, तदुपरांत चुनाव में भी बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया, परन्तु जब वह चुनाव हार गये तब फर्जी वोटर लिस्ट और चुनाव अधिकारियों पर साँठ-गाँठ का आरोप लगा दिया गया। संस्था का आय-व्यय का पुराना हिसाब न दे कर निर्वाचित कार्यकारणी द्वारा किये जाने वाले वैधानिक कार्यों में बाधाएं डाली गईं।
समाज के भीतर कई बार आंतरिक परिचर्चा में भी जब सत्ता हस्तांतरण नही किया गया तो निर्वाचित कार्यकारणी को सड़क पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा।काला दिवस धरने पर समाज के निर्वाचित अध्यक्ष गुलाब नगरिया, महामंत्री माणिक लोहिया, उपाध्यक्ष मुरारी गहोई, कोषाध्यक्ष परमानन्द कटारे, सहित कार्यकारणी के दीपक डेगरे, संजय बरसैया, राजेंद्र घूरा, मोहन नगरिया, संजय सुहाने,राजकुमार तरसौलिया, मोहन बहरे, सुधीर गहोई, अनूप नॉगरिया, गोविंद खरया, महेश गुप्ता, मयंक गहोई सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
