आज दिनांकः-30 जुलाई 2025 को द्वारा मिनी कन्ट्रोल फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त हुई कि, प्रभात होटल जनरलगंज थाना-बादशाहीनाका में आग लगी है। प्राप्त सूचना पर फायर स्टेशन लाटूश रोड से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के सहित 02 मोटर फायर इंजन मय यूनिट घटनास्थल हेतु प्रस्थान हुए तथा पहुंचकर देखा कि, भवन के तृतीय तल पर एक कमरें में आग लगी थी तथा फोम बेड इत्यादि जल रहे थे। तत्काल कार्यवाही करते हुए अग्निशमन कार्य आरम्भ किया गया तथा कुछ ही समय में जल रही आग को पूर्ण रुप से बुझा कर शान्त कर दिया गया। अग्निकाण्ड के कारण किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।
2025-07-31
