कानपुर नगर
सीएसजेएमयू में तुलसीदास जयंती समारोह का आयोजन
डिप्टी सीएम ने तुलसीदास प्रतिमा का किया अनावरण
सपा सांसद डिंपल यादव पर हुई टिप्पणी पर बोले डिप्टी सीएम
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती प्रभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कई संत समाज के लोग मौजूद रहे, बताते चले कि इस दौरान सीएसजेएमयू परिसर में तुलसीदास की संगमरमर से बनी प्रतिमा का डिप्टी सीएम ने अनावरण करते हुए छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा के साथ संस्कारों से भी जुड़ने का संदेश दिया। बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भगवदगीता वैदिक वांगमय शोधपीठ तथा सनातन सेवा सत्संग कानपुर प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में गीता का कालजयी संदेश“ नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। वही मुंबई और इंदौर से पधारे स्वामी प्रबुद्वानंद जी और श्री वीरेन्द्र याज्ञनिक जी ने छात्र-छात्राओं को गीता से जुड़े कई संदेश दिए, वही मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि तुलसी दास जी ने राम चरित मानस लिखकर प्रभु श्री राम को घर घर तक पहुंचाया, वही सपा सांसद डिम्पल यादव के कपड़ों पर हुई अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश की चुप्पी के मामले में उन्होंने कहा कि हमारे संस्कारों में हम अपनी बहू बेटियों की इज्जत करते है उनको प्रणाम करते है और जिन्होंने बहु बेटियों पर अभद्र बोला है प्रभु उनको सद्बुद्धि दे , प्रभु एक न एक दिन उनको दंड जरूर देंगे
