कानपुर
जहां जहां तक शीयत है, वहाँ वहाँ आयतुल्लाह खाँमनेई के मानने वाले है
वो हमारे सियासी नही मज़हबी रहनुमा है
जब से अमेरिका और इज़राइल को धूल चटाई है, वेस्टर्न मीडिया उनकी छवि बिगाड़ने में लगा है
शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और हैदरी टास्क फोर्स के संस्थापक मौलाना यासूब अब्बास एक मजलिस को खिताब करने कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि देखिए अयातुल्ला खमनाई साहब हमारे सियासी नहीं मजहबी रहनुमा है और दुनिया में जहां-जहां भी शीया मुसलमान है वो उनकी पैरवी करते है, जब उनकी तस्वीर या पोस्टर हटाए जा रहे थे तब हमने हुकूमत में बैठे लोगों से बात करी तो उनकी जानकारी में यह सब था ही नहीं यह प्रशासन गड़बड़ कर रहा था वहीं उन्होंने एक निजी चैनल द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में कहा कि जब से अमेरिका और इसराइल को ईरान ने धूल चटाई है तब से वेस्टर्न मीडिया अयातुल्ला खमनाई साहब की छवि बिगड़ने में लगा है वही चैनल की डिबेट में बैठने वाले मौलानाओ के बारे में कहा कि यह दौलत वाले लोग हैं चंद्र रूपों के लिए चैनलों की डिबेट में बैठते हैं और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं,ऐसे लोगों पर बाकायदा लगाम लगनी चाहिए, उन्होंने शिया यूथ को मैसेज देते हुवे कहा कि तालीम की तरफ ध्यान देना चाहिए अगर आप दीनी और दुनियावी तालीम हासिल नहीं करेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे और दूसरे आपसे आगे निकल जाएंगे।
