कानपुर
प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मेडिकल कॉलेज हैलत हॉस्पिटल यन. ओ. टी. वार्ड बेड न. 6 एडमिट जहाँ पर पहुंचा दिनांक 25/7/2025 को ग्राम महोरछा – रामनगर थाना कालिंजर जनपद बाँदा की निवासी 6 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दरिंदे ने बहला फुसलाकर खेत में ले गया और बेटी के साथ हैवानियत कर दरिंदगी की हद पार करते हुए लहूलुहान कर मरणासन्न हालत में बेटी कुछ बोल न पाए उसकी जीवा काट दी उसके तन और चेहरों को दांतों से काट कर मानवता को तार तार कर डाला है जहाँ पर बेटी गंभीर स्थति से जूझ रही है प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियो ने 6 वर्षोय कु.प्राची के स्वास्थ् के बारे मे जानकारी ली पिता कुन्नाबाद प्रजापति से समुचित घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद करने भरोसा दिया यह घटना असहनीय है हम सभी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय पीड़िता का अच्छा इलाज हो एवं सरकारी सुरछा प्रदान करते हुए गरीब किसान पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की जाए प्रतिनिधि मंडल के मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति महासचिव राजीव चक्रवरती प्रजापति अनूप प्रजापति सरोज प्रजापति अंजुल प्रजापति रहे।
