कानपुर

आज दिनांक 01.08.2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से मा0 महापौर जी एवं नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से कम्पनी बाग चौराहा से कर्बला चौराहा तक एवं आर्य नगर चौराहा से विजय बेडसिट की दुकान तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें दोनो तरफ की पटरियों ंतथा नाली के ऊपर स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण एव ंनो वेडिंग जोन मे ंलगे लगभग 30 ठेले, 26टीन शेड, 15 गुमटी, 16 स्टील के काउन्टर, 40 फल की कैरेट, 02 जनरेटर व 01एल0ई0डी0 बोर्ड तथा 26 बैनर, 09 होर्डिंग, 350 कट आउट को हटाया गया तथा अन्य सामान को जब्त करते हुये रू0 एक लाख दस हजार का जुर्माना वसूल किया गया है, एवं सम्बन्धित यातायात पुलिस बल के द्वारा कुल 06 दो व चार पहिया ंवाहनों का चालान करते हुए स्थल से वाहनो ंको हटाये जाने की कार्यवाही भी की गयी। उक्त अभियान में ंसम्बन्धित क्षेत्र के ए0सी0पी0, जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश ंिसंह, जोनल अभियन्ता जोन-4 नानक चन्द्र जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-4 देवेन्द्र कर अधीक्षक सीमा सागर व अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, श्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, व विनीत वर्मा तथा विज्ञापन विभाग की टीम व जोनल कार्यालय जोन-4 की प्रर्वतन दल की टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *