कानपुर

 

मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि फोम के गोदाम में परम पुरवा थाना जूही के अंतर्गत आग लगी है

 

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन किदवई नगर से एफ एस एस ओ महोदय एवं 1 फायर यूनिट यूपी 77 G 0237 मय यूनिट मौके के लिए रवाना हुए एवम मौके पर जाकर देखा तो आग मालिक रामशरन साहू के प्राइड चेयर 83/100 पॉपुलर धर्मकांटा परमपुरवा थाना जूही के कुर्सी बनाने के कारखाने में लगी थी

 

आग की विकरालता को देखते हुए प्रभारी प्रभारी महोदय द्वारा अन्य गाड़ियों की मांग मिनी कंट्रोल द्वारा की गई जिस पर फायर स्टेशन मीरपुर से 01 फायर यूनिट फायर स्टेशन लाटूश रोड से 01 फायर यूनिट फायर स्टेशन फजलगंज से 02 फायर यूनिट मौके पर पहुंच कर आग को चारों तरफ से घेर कर आग को श्री मान मुख्य अग्नि शमन अधिकारी महोदय एवं प्रभारी फजल गंज एवं प्रभारी पनकी के कुशल नेतृत्व में अथक प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया एवं सभी गाड़ियों को वापस अपने अपने फायर स्टेशन वापस किया गया।कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *