*उत्तर प्रदेश की आगामी 11 तारीख से प्रारंभ होने वाले सदन(हाउस) में,हैलेट को इंस्टिट्यूट का दर्जा देने तथा हैलट में ही, किडनी ट्रांसप्लांट एवं लीवर ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी बीमारियों का इलाज भी हो, इसके लिए गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी सदन में लगाएंगे याचिका तथा सदन में मुद्दा उठाकर करेंगे गरीबों के हित में मांग।*
उक्त संबंध में विधायक जी ने आज जीएसवीएम के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला जी तथा न्यूरो हेड डॉक्टर मनीष सिंह के साथ हैलट की व्यवस्थाओं का तथा दवा के स्टॉक वगैराह तथा दवा वितरण के कमरे में जाकर, दवाई की उपलब्धता तथा उसके वितरण प्रणाली को चेक किया और दवा प्राप्त करने वाले मरीजों से भी दवा के विधिवत प्राप्त होने के बारे में जानकारी ली तथा हैलट के कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ से भी उनकी कुशलता पूछी। विधायक जी ने डॉक्टर संजय कला से कहा कि मैं मा. मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा कि, हैलट में ही किडनी का ट्रांसप्लांट प्रारंभ कराया जाए। जिसका बाहर खर्चा 12 से 15 लाख आता है।और साथ ही लिवर ट्रांसप्लांट को भी हैलट में ही प्रारंभ किया जाए,जिसका खर्च, बाहर 45 से 50 लाख रुपए लगभग आता है। जो यहां हैलट में मात्र डेढ़ से 2 लाख के अंदर पूर्ण हो जाएगा। बाहर का खर्चा उठाने में, गरीब सक्षम नहीं है।और जब उसको सरकारी सुविधा यहां प्राप्त हो जाएगी, तो बहुत सारे गरीबों की जान बच जाएगी।उपरोक्त के लिए, संबंधित सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के लिए, मैं मुख्यमंत्री जी से मिलकर इसकी मांग करूंगा और इसको, गरीबों के हित में, परिणाम तक ले जाकर के ही मानूंगा।
उक्त निरीक्षण में विधायक जी ने पाया कि, योगी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार में,हैलेट पर इलाज के लिए लोगों का विश्वास बढ़ गया है,जिससे मरीजों की संख्या भी काफी अधिक आ रही है। चूँकी आसपास के 16-17 जिलों के गरीब लोग यहाँ इलाज कराने आते हैं।तथा 2017 के पहले,जो ओपीडी 500 की भी नहीं हो पाती थी।आज वह ओपीडी 5000 से भी ज्यादा की हो रही है।अतः और अधिक दवाओं का एवं अन्य व्यवस्थाओं की व्यवस्था हेतु, शासन के द्वारा कुछ पैसा और भी, दवा के मद में दे दिया जाए, तो मरीजों की बड़ी हुई संख्या अंतर्गत,सभी मरीजों/गरीबों एवं जरूरतमंदों को, सारी ही दवाएं, प्राप्त हो जाएगी। और उनका निशुल्क इलाज, उनकी मंशा के अनुरूप संभव पाएगा। जिसके लिए आगामी सदन का उपयोग और प्रयोग कानपुर की जनता के हित में किया जाएगा।
विधायक जी ने MRI स्थल(कमरे) में जाकर MRI मशीनों का विधिवत निरीक्षण किया। डॉक्टर काला ने बताया कि पूरे देश के सरकारी संस्थानों में, ऐसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मात्र दो ही मशीने मात्र हैं(जिनमे एक हैलट में है) जिसमें बहुत उच्च स्तरीय एवं बारीक, एमआरआई रिपोर्ट आती है। जिसका लाभ इलाज करने में डॉक्टर को प्राप्त होता है और मरीज की जान बच जाती है
विधायक जी ने कहा कि,इस निरीक्षण की पूरी एक रिपोर्ट बनाकर मैं, सदन में तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को संज्ञान देकर के,हैलेट अस्पताल में, समुचित इलाज में, और भी अधिक, अच्छी व्यवस्था मिले, इसके लिए, गरीब एवं जरूरतमंदों के हित में, मिलकर भी आग्रह करूँगा। इस ईश्वरीय कार्य में, मुझे सफलता अवश्य मिलेगी। क्योंकि गरीबों को सर्वाधिक मेडिकल सहायता आर्थिक/पैसा दिलाने में,उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक शीर्ष स्थानों में, गोविंद नगर विधानसभा के नाते, मुझे सफलता मिलती है, जिससे मेरा हौसला बढ़ा हुआ है।जिसके अंतर्गत, कम समय में, और ज्यादा पैसा जारी करवाने का काम,मैं लगातार करता हूं।
विधायक जी ने वहां उपस्थित मरीजों से भी उनके हाल-चाल लिए तथा हैलेट अस्पताल की सर्विसेज तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
विधायक जी ने कहा कि, जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज, कानपुर को पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट *( इंस्टिट्यूट का दर्जा)* दिलावा कर ही मानेंगे। जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में, मेरा गरीबों के प्रति सेवा का संकल्प,और भी अच्छी तरह से पूर्ण होगा।और उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा।
विधायक जी ने कहा कि जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज,क्षेत्रीय स्तर पर अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। जहाँ पर समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने के कारण मरीज अपनी जान-माल का भरोसा इस संस्थान पर करते हैं।
जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान कार्यों को भी बढ़ावा दिया है। यहाँ पर उपलब्ध उन्नत चिकित्सकीय संसाधन, विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं प्रगतिशील शोध गतिविधियाँ इसे एक आदर्श चिकित्सा संस्थान बनाती हैं। ऐसे में इस कॉलेज को ‘पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के रूप में उच्चीकृत किया जाना न केवल उचित होगा, बल्कि गरीबों के हित में आवश्यक भी होगा।
इस उच्चीकरण से मेडिकल कॉलेज की शोध एवं शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा। इससे न केवल छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा और शोध के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में भी बेहतर नवाचार और सुधार संभव होगा। 16-17 जिलों के मरीजों को जो बेहतर चिकित्सा सुविधा यहाँ मिल रही है, वह और भी प्रभावी एवं उन्नत हो सकेगी।
हैलट अस्पताल के पूर्ण निरीक्षण के उपरांत, विधायक जी ने कहा कि मेरे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी संवेदनशील है और मुझे विश्वास है कि,उनके मार्गदर्शन में, और सदन के माध्यम से, गरीबों को यह उपहार, मेरे लगातार अथक प्रयास से अवश्य प्राप्त होगा। और अब कानपुर में ही बहुत ही जल्द, किडनी का ट्रांसप्लांट और लीवर का ट्रांसप्लांट प्रारंभ करा कर ही दम लेंगे।
