संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने किया सारथी भवन का औचक निरीक्षण
एक्स पर शासन व डीएम को टैग करते हए कई लोगों ने शुक्रवार को लिखा। कि आरटीओ में लाइसेंस व फिटनेस के लिए अलग से पैसा देना पड़ता है
ज़िला अधिकारी महोदय से बातचीत के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह व एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने किया औचक निरीक्षण.
संभागीय परिवहन अधिकारी महोदय ने आवेदकों से इस बावत पूंछा। परंतु आवेदकों ने अलग से पैसे देने की बात से कर दिया इंकार.
संभागीय परिवहन अधिकारी महोदय में प्राविधिक निरीक्षक आकांक्षा सिंह व संतोष कुमार को निर्देशित किया लाइसेंस व फिटनेस संबंधी कार्य पूरी शुचिता व पारदर्शिता के साथ करें.
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने बताया, यह औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। और आवेदकों का कार्य पूरी पारदर्शिता व समयबद्ध तरीके से किया जायेगा.
