बेटों पर मुक़दमा दर्ज हो जाने के सदमें में कर्क रोग से पीड़ित पिता की मौत : ज्वैलरी व्यापारी का आरोप

 

—समाजसेवा का चोला ओढ़े ऐसे दुराचारी व्यक्तियों पर कार्यवाही कब ?

 

 

— कथित समाजसेवी ने लगवाये ऑपरेशन महाकाल की साख पर प्रश्न चिन्ह।

 

कानपुर। नगर में बीते शुक्रवार को बड़ी ही हृदय विदारक घटना सामने आयी है, हाल ही में मेस्टन रोड निवासी कॉस्मेटिक व्यापारी इमरान और उनके भाई पर उनकी दुकान के समीप दुकानदार वहीदुद्दीन ने और कथित समाजसेवी छुटभैये नेता ने उन पर अवैध क़ब्ज़ा करने का आरोप लगाया था। जिसपर उच्चाधिकारियों के आदेश पर मूलगंज थाना में मामला दर्ज हो गया। व्यापारी इमरान के मुताबिक़ झूठा मुक़दमा दर्ज हो जाने के कारण उन्हें और उनके परिवार को गहरी चोट पहुँची और काफ़ी परेशानियों से जूझ रहे उनके परिवार में कर्क रोग से पीड़ित उनके पिता यह सदमा झेल ना सके और गुरुवार की शाम को उनकी मृत्यु हो गई। संवाददाता से बात चीत के दौरान ज्वैलरी व्यापारी इमरान ने दर्द भरे शब्दों में बताया मैं अपने पिता जी को लेकर पिछले दो माह से अस्पतालों के चक्कर काट रहा हूँ, मैं किसी की दुकान में कैसे क़ब्ज़ा कर सकता हूँ और धमका सकता हूँ। मैं एक साधारण व्यापारी हूँ मेरा विवादों से कोई ताल्लुक़ नहीं है और ना ही मैंने अपने जीवन में कभी किसी से झगड़ा किया। बीते माह मेरे पास कथित समाजसेवी अकील अहमद ख़ान ने ख़ुद को भारतीय जानता पार्टी का नेता बताकर मेरी दुकान से सटी अतिक्रमण कर बनायी गई अवैध दुकान जिसका संचालन वहीदुद्दीन नामक व्यापारी कर रहा है जिसके एवज़ में मुझसे अकील ख़ान ने कहा वहीदुद्दीन को दुकान ख़ाली करवाने के एवज़ में दस लाख रुपये दे दो मैं तुम्हारी बात उससे करवाकर समझौता करवा दूँगा मुझे एक लाख रुपये अलग से चाहिए। इमरान ने बताया कि उनके भवन की हालत जर्जर और गिराऊ है जिस कारण नगर निगम द्वारा जर्जर भवन चिह्नित किए जा रहे भवनों में उनका भी भवन चिन्हित किया गया है। जिसके बाद से इस तरह मुझपर झूठे आरोप लगाकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन महाकाल का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि वहीदुद्दीन ना ही मेरा किरायदार है और ना ही वह जगह मेरे भवन के हद में आती है। मैंने अपनी बात रखते हुए अकील ख़ान को यही जवाब दिया जिस पर वह तिलमिलाकर मुझे समझ लेने की धमकी देते हुए चले गए, और मेरे ऊपर यह झूठा आरोप लगवा दिया जिस कारण मेरे पिता आज मेरे साथ नहीं है। वसूलीबाज अकील ख़ान तुझे ख़ुदा माफ़ नहीं करेगा, कह कर व्यापारी इमरान बिलख बिलख कर रो पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *