अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि /वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष का संकल्प
कानपुर।अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में तिलक हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में गोष्ठी आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देते हुए भारत की जनता से करो या मरो का आह्वान किया था। उनका यही नारा आजादी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के अगस्त क्रांति दिवस पर न्याय योद्धा राहुल गांधी के आह्वाहन पर वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया।संचालन विनय पांडे ने किया।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा आज जो भारत की यह स्थायी विरासत है उसके लिए न केवल स्वतंत्रता सेनानियों को बल्कि उन हज़ारों गुमनाम नायकों को भी कांग्रेस नमन करती है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देश की आजादी के लिए दी। उनकी कहानियाँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।करो या मरो के साहसी उद्घोष के साथ देश ने अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।मुख्य वक्ता पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहा कि जिस आजादी के लिए सबने त्याग किया उसको केवल कांग्रेस ही सशक्त कर सकती है।गोष्ठी में अगस्त क्रांति को याद करते हुए कांग्रेसियों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर भाजपा को गद्दी छोड़ने के लिए ललकारा।वक्ताओं ने कहा कि न्याय योद्धा राहुल गांधी ने आज पूरे देश के सामने उजागर किया है कि कैसे अंग्रेजों के मुखबिर आज वोट चोरी में लगे हैं।आज देश को फिर से वोट चोरों से बचाने के लिए एक अगस्त क्रांति की जरूरत है।गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा,हरप्रकाश अग्निहोत्री,सैमुअल लकी सिंह,शंकर दत्त मिश्रा,अतहर नईम,रितेश यादव,निजामुद्दीन खान,अवनीश सलूजा,आर के जगत,रमाकांत शर्मा,इखलाख अहमद,अब्दुल जब्बार,राकेश साहू,महेश चन्द त्रिपाठी,बैतूल खान मेवाती,आसिफ इकबाल,अजय श्रीवास्तव शीलू,मुकेश वाल्मीकि,हाजी कौसर सोलंकी,राजेश खन्ना,राज लक्ष्मी,जावेद उस्मानी,मो शाकिर,मुकेश कन्नौजिया,राम जी दुबे,शांतनु दीक्षित,विवेक पाल,उपेंद्र यादव,हाजी जलील,विनोद अवस्थी,विनय जायसवाल,राम गोपाल उत्तम आदि थे।
