राष्ट प्रेम और भक्ति में विभोर होकर इस कार्यक्रम में शिरकत लेंगे ताकि देश व समाज में एक अच्छा संदेश जा सके
कानपुर, पास्टर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आज दिनांक 9 अगस्त 2025 समय 11:00 बजे क्रिश्चियन सिमेट्री चुन्नी गज कानपुर मैं की गई जिसका मुख उद्देश आगामी 15 अगस्त को सामूहिक रुप से पास्टर्स एसोसिएशन के सभी विभिन्न विभिन्न चर्च के पादरी एवं मसीह समाज के सदस्य चुन्नी गंज कानपुर में 11:00 बजे झंडा रोहण कार्यक्रम को करेगा उसके साथ ही भारतीय संस्कृति के कार्यक्रम के साथ देश भक्ति से जुड़ी हुई झांकियां जैसे कार्यक्रम को करेगा एसोसिएशन के सचिव पादरी डायमंड युसूफ ने बताया मसीह समाज के लिए यह पहला मौका होगा जो संपूर्ण रूप से पास्टर्स एसोसिएशन के सभी चर्चेज मिलकर एक साथ राष्ट प्रेम और भक्ति में विभोर होकर इस कार्यक्रम में शिरकत लेंगे ताकि देश व समाज में एक अच्छा संदेश जा सके उपस्थित लोगों मैं पादरी डायमंड युसूफ, पादरी रेंजी जॉन, पादरी माइकल पतरस, पादरी मनोज कुमार, पादरी संदीप सोलोमन, सुशील चार्ल्स, जोशुआ जॉन लाल, ए, जी, एंथोनी, राजू विलियम, मोनिका विलियम, कल्पना कुमार,राहुल जेम्स, दिलीप कुमार, पादरी न्यूटन जेकब, पादरी अमरजीत सिंह, पादरी आशीष मसीह पादरी प्रभात लाल आदि उपस्थित रहे !
