आज 9 अगस्त रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार ने शहर के प्रमुख चौराहों टाटमिल चौराहा, जरीब चौकी,रावतपुर तिराहा, गुटैया क्रॉसिंग व अफीम कोठी चौराहा का भौतिक निरीक्षण किया
निरीक्षण का उद्देश्य त्योहार के दिन दुरुस्त यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करना था
डीसीपी ट्रैफिक महोदय ने यातायात को सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए
यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, एवं सुरक्षा उपायों की समीक्षा भी की
त्योहार के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था को दुरुस्त व सुगम बनाने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी दक्षिण, टीआई पूर्वी प्रथम व सम्बंधित सेक्टर प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा.
कानपुर नगर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्यवोजना के तहत हुई कार्यवाही.
एनएच 34 हाई वे पर 8 स्थानों पर बैरियर के साथ ड्यूटी लगाई गई है। हर 20 किलोमीटर पर 3 इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात की गई है.
जिसके जरिए ओवर स्पीड वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर 9 अगस्त को 4 ट्रक,3 बस व 33 चार पहिया/दो पहिया कुल 40 वाहनों का ओवर स्पीड चालान किया गया.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर 6 ट्रक,0 बस व 54 चार पहिया/दो पहिया कुल 60 वाहनों का ओवर स्पीड चालान किया गया.
8 अगस्त 2025 को यातायात नियमों का पालन न करने पर कुल 1288 वाहनों के चालान किए गए.
साथ ही जनता से अपील की गई कि यातायात के नियमों का पालन हर हाल में करें.
रॉन्ग साइड से वाहन न चलाएं.
हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाएं.
निर्धारित गति सीमा का पालन करें.
ओवर टेक हनेशा दाहिने से करें.
यातायात संकेतों का पालन करें.
शराब पीकर वाहन न चलाएं.
