कानपुर बिग ब्रेकिंग
बिहार के रोहतास में हुए थार जीप कांड के बाद कानपुर में i10 कार सवार ने किया कांड।
कानपुर की VIP रोड पर आई10 सवार ने मचाया तांडव।
झगड़े के बाद फरार होने के लिए बार बार मारता रहा टक्कर।
वायरल वीडियो में कुछ युवक कार सवार को रोककर कर रहे थे मारपीट का प्रयास।
खुद को बचाने के लिए i10 कार सवार ने किए एक के बाद एक एक्सीडेंट।
अनियंत्रित कार से बचने के लिए लोग खुद किनारे हटने लगे मौका देख कार चालक हुआ फरार।
VIP रोड के राजीव पेट्रोल पंप के पास का है पूरा मामला अक्सर रोज ही हुआ करती है नशेबाजी और झगड़ा।
