हनुमंत विहार इलाके के अर्रा में हुई सनसनीखेज वारदात
28 वर्षीय किन्नर व उसके छोटे भाई का हुआ मर्डर
हत्यारे ने भाई बहन को मारकर दीवान बेड में छिपाया
शव से बदबू आने व तीन दिन तक गेट न खुलने पर किन्नर के दोस्तो को हुई अनहोनी की आशंका
किन्नर के दोस्तो ने मकान मालिक की मदद से गेट खोला तो बदबू से लोगो का हुआ जीना मोहाल
सूचना पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने फॉरेंसिक की मदद से जांच कर शव कब्जे में लिया
अर्रा का है पूरा मामला
