स्लग,, जनता खाना लापता
– जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री 15 रुपये में भरते थे पेट
–
– जनता खाना में 7 पूड़ी, सब्जी, आचार मिलता था
–
कानपुर सेंट्रल स्टेशन,गोविंदपुरी, अनवर गंज, पनकी स्टेशन के स्टॉलो से गायब हुआ जनता खाना
– स्टॉल पर लिखा जरूर है कि 15 रुपये में जनता खाना
एंकर,, यात्रियों को असुविधा ना, जनरल कोच में सफर कर रहे यात्री कम पैसे में भर पेट खाना खा सके जिसके लिए 15 रुपये में ” *जनता खाना* “रेलवे ने स्टेशन पर बिकवाना शुरू किया, वह भी हर हाल में..लेकिन *मुनाफाखोरी* के चक्कर में सेंट्रल स्टेशन के स्टालों से संचालको ने जनता खाना ही गायब कर दिया..अब बिकता है दूसरा खाना वह भी 80 रुपये के मूल्य में..अब बेचारे *जनरल कोच* के यात्री जनता खाने की झलक के लिए तरस रहे..
वीओ,, 25 साल पहले रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुये जनता खाना शुरू किया था, जिसकी कीमत 15 रुपये रखी गयी..जिससे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री अपना पेट भर सके..लेकिन समय के बदलाव के साथ स्टेशन में अंडा बिरयानी, छोला चावल, पराठा सब्जी भी बिकने लगी..जिनकी कीमत भी ज्यादा है..अधिक मुनाफा को लेकर सेंट्रल स्टेशन में स्टॉल संचालको ने जनता खाना बेचना ही बंद कर दिया..नतीजा अब गरीब यात्री को भी महंगा खाना लेकर पेट भरना पड़ा रहा है..इसे जिसे लेकर यात्रियों ने बताया कि जनता खाना से काफी राहत थी, लेकिन स्टॉल पर जनता खाना 15 रुपये का लिखा तो है लेकिन मांगने पर संचालको मना कर देते है..इसके लिए रेलवे अधिकारियों को देखना चाहिए..
वीओ,, जनता खाना स्टॉल पर बिक रहा है या नहीं यह जानने के लिए abc news ने सेंट्रल स्टेशन के फ़ूड प्लाजा समेत तमाम स्टालों पर पहुंचे *जनता खाना* मांगा लेकिन उपलब्ध नहीं मिला, कई सवालों पर वेंडर बगली झांकने लगा और अंत बोला कि थोड़ी देर में मंगवा देते है..
वीओ,, जनता खाना स्टेशन के स्टालों पर बिकना अनिवार्य है..रेलवे के गाइड लाइन में है..उसके बाद भी स्टॉल संचालक जनता का बोर्ड तो लगायें है, जिसमें साफ तौर से 15 रुपये भी लिखा है लेकिन यात्रियों के मांगने पर ना होने की बात कहकर दूसरा खाना बेचते नजर आते हैं..आखिर रेलवे इस ओर कब ध्यान देगा यह बड़ा सवाल है?.
वीओ,, 15 रुपये का जनता खाना स्टेशन पर क्यों नहीं बिक रहा, इसको लेकर सेंट्रल स्टेशन के *उप यातायात प्रबंधक* ने बताया कि स्टॉल संचालको 15 रुपये का जनता खाना बेचना अनिवार्य है..अगर वेंडर जनता खाना नहीं बेच रहे हैं तो उनपर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी, पहले भी की गई है..CIC को आदेश चेकिंग कराई जायेगी.. जिस स्टाल पर जनता खाना नहीं मिला उस स्टॉल संचालक, वेंडर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी
*यह बिकता है खाना*
1- अण्डा बिरयानी- 80 रुपये
2- छोला चावल- 60
3- पराठा सब्जी- 50 रुपय
4- जनता खाना- 15 रुपये( *जो नहीं बेचते स्टॉल संचालक और वेंडर)*
*बाइट–यात्री*
*बाइट–यात्री*
*बाइट -वेंडर*
*बाइट- आशुतोष सिंह, उप यातायात प्रबंधक/डायरेक्टर कानपुर सेंट्रल*
