
श्याम भक्त का श्रद्धालुवो ने किया स्वागत खाटू श्याम हमारा
कानपुर, सुना था कि भगवान अपने भक्तों को प्रेम करते हैं लेकिन भक्त अपने भगवान के दर्शन के लिए अगर मन में ठान ले तो उसको कोई रोक नहीं सकता ऐसा ही कुछ देखने को पनकी निवासी जीतेंद्र गुप्ता के मन में खाटू श्याम की दिल में लौ लग गई फिर क्या था चल पड़े कांधे पर गमछा रख कर चिलचिलाती धूप में बाबा के निशान के साथ 700 किलोमीटर का सफर 22 दिन में तय कर बाबा के द्वार पहुंचें बाबा के चरणों में अपना माथा टेककर मन की मुराद मांगी दर्शन से वापसी आने पर श्रद्धालुवो ने खाटू श्याम के प्यारे जीतेन्द्र गुप्ता का पटका एवम् फुल मालाओ से वरिष्ठ समाज सेवी बाबा के भक्त आनंद शुक्ला उर्फ राजा भैया के नेतृत्व मे कार्यालय पर भव्य स्वागत किया।स्वागत किया क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित हुए।वरिष्ठ समाज सेवी बाबा के भक्त आनंद शुक्ला उर्फ राजा भैया, अर्जुन शुक्ला रितुल शर्मा अमिता सचान दयाशंकर राजपूत ओंकार शर्मा मीना बाजपेयी सरिता तिवारी सुमिता सचान प्रिया शर्मा साहिल यादव आदी लोग मौजुद रहे।
