भाजपा सरकार देश को सीमित आपातकाल की ओर ले जा रही है

 

फतेहपुर मे मजार तोड़ने की पीडीए टीम ने कटु निंदा की:हाजी फजल महमूद

 

 

 

कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली में लोकसभा से चुनाव आयोग जाते समय धरने मे बैठने पर गिरफ्तार किए जाने के विरोध में सपा महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में सपा पीडीए कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद में संबोधन में कहा कि पीडीए ने ठाना है एस आई आर वापस करवाना है भाजपा सरकार देश को सीमित आपातकाल की ओर ले जा रही है जिसके कारण भाजपा संविधान और लोकतंत्र की अनदेखी कर मनमानी कर रही है!सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यदि सरकार ने तानाशाही प्रवृत्ति ना रोकी और एस आई आर वापस न किया तो सपा महानगर 78 वार्डो पर व्यापक आंदोलन आरंभ करेंगी!अध्यक्ष फजल महमूद ने संबोधन मे कहा कि एस आई आर से ध्यान बाटने के लिए भाजपा की हिंदू महासभा ने फतेहपुर मे मस्जिद मे घुसकर कर दो मजारे तोड़कर अशान्ति फैलाने का कुचक्र रचने की पीडीए ने कटु निंदा कर उक्त कार्य को जनता के हितो के विरुद्ध बताया।विरोध करने वालो मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,रजत मिश्रा,शादाब आलम,दीपक खोटे,राजेंद्र सोनकर,प्रवीण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *