दिनांक: 11 अगस्त 2025

विषय: ईएसआईसी अस्पताल पांडूनगर, कानपुर के नवीनीकरण कार्य में हो रही देरी पर सांसद रमेश अवस्थी ने जताई चिंता

कानपुर।

कानपुर के सांसद श्री रमेश अवस्थी ने आज लोकसभा में 377 के अंतर्गत बोलते हुए कहा कि पांडूनगर स्थित ईएसआईसी अस्पताल के नवीनीकरण एवं विस्तार कार्य में हो रही लापरवाही और अत्यधिक विलंब पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में इस अस्पताल में एक डेंटल कॉलेज तथा नवीनीकरण कार्य हेतु 254.80 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी।

वर्ष 2016 में तत्कालीन माननीय मंत्री जी द्वारा 312 बेड के अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई थी और शिलान्यास भी संपन्न हुआ था। इसके बावजूद मंत्रालय, विभागीय अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों के आपसी सामंजस्य के अभाव के कारण आज तक यह अस्पताल अधूरा पड़ा है।

सांसद अवस्थी ने बताया कि अस्पताल की लागत वर्तमान समय में दोगुनी हो चुकी है और इसकी देरी के कारण हजारों बीमाकृत कर्मचारी व उनके परिवार अच्छे चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं। अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी लेकिन अब तक केवल भवन का आंशिक ढांचा ही तैयार हो पाया है।

उन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्री से इस विषय पर ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में एक संयुक्त समिति का गठन कर स्थानीय निरीक्षण कराया जाए और संपूर्ण जांच कराई जाए, ताकि कानपुर के श्रमिक वर्ग को शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

सांसद कार्यालय

कानपुर लोकसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *