आज दिनांक 12/08/2025 को समय 09:01 पर मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना कल्याणपुर के अन्तर्गत बारासिरोही में न्यू शिवली रोड पर स्थित सरकारी CHC अस्पताल में आग लग गई है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएस फजलगंज से एक फायर यूनिट गाडी नम्बर 7655 के सहित घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई। फायर यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगे AC में लगी थी जिसे अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बुझा लिया गया था। कोई जनहानि नही हुई।
2025-08-13
