कानपुर
कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के देहली सुजानपुर स्थित मैरी जीसस स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक सुरक्षा गार्ड का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि यह स्कूल पिछले एक साल से बंद पड़ा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
थाना चकेरी क्षेत्रान्तर्गत देहली सुजानपुर के एक भवन, जो पूर्व में विद्यालय के रूप में संचालित था, में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना दिनांक 13.08.2025 को प्रातः भवन के प्रबंधक द्वारा दी गई। प्रबंधक ने बताया कि मृतक द्वारा दरवाज़ा न खोले जाने पर संदेह हुआ, जिसके उपरांत सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ से शव बरामद किया गया। प्रबंधक के अनुसार मृतक व्यक्ति भवन की देखभाल का कार्य करते थे। घटना स्थल पर फॉरेंसिक यूनिट की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए तथा पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, जिसके उपरांत मृत्यु के कारणों का स्पष्ट होना संभव होगा।
प्रथम दृष्टया, घटना स्थल के निरीक्षण में किसी प्रकार के अपराध के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। मृतक की पहचान रामप्रसाद के रूप में हुई है। उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक 1 जुलाई 2025 से उक्त स्थान पर कार्यरत थे। प्रकरण में आवश्यक विवेचना की जा रही है।
