घर से नाराज होकर जा रहे तीन नाबालिग बच्चों आरपीएफ रेस्क्यू किया
रेलवे कंट्रोल रूप से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12367 में 3 नाबालिक बच्चे घर से नाराज होकर जा रहे है। सूचना मिलते ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन की आरपीएफ ने थाने के SI एस के कटियार ने अपने स्टाफ के साथ गाड़ी संख्या 12367 के कानपुर सेंट्रल आगमन पर अटेंड किया तथा गाड़ी के कोचों में बच्चों की सघन तलाशी की गई। तलाशी के दौरान गाड़ी के जनरल कोच में उक्त तीनों नाबालिग बच्चे डरे तथा सहमे हुए से बैठे हुए दिखाई दिए, जिन्हे गाड़ी से नीचे उतारकर उनसे अच्छे से महिला स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर बच्चों ने अपना अपना नाम बताया नाबालिक बच्चे (बिहार) से अपने घर से नाराज होकर घर सेे भाग कर ट्रेन सेे जा रहे थे। सभी बच्चों को थाने लाकर महिला स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित रखा गया तथा उनके परिजनों को सूचित करते करते हुए चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी गई। बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों के आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित होने पर तीनों बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सुपुर्द किया गया।
