दिनांक 13 अगस्त 2025

 

*महानगर की पांचो विधानसभा क्षेत्रो के 16 लाख 21 हजार 86 मतदाताओं की सूची भौतिक सत्यापन तथा संपर्क अभियान हेतु सपा विधानसभा क्षेत्रो के अध्यक्षों तथा पीडीए प्रभारियों को सौंपी*

 

*18 वर्ष के सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए कंप्यूटर टीम गठित*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की गोविंद नगर आर्य नगर सीसामऊ कैंट किदवई नगर के अध्यक्षों तथा पीडीए प्रभारियों की आवश्यक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई

 

बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया

 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पांचो विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष गण और बूथ प्रभारियों तथा पीडीए संयोजकों के साथ मिलकर महानगर के उक्त क्षेत्र के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के 71 मतदान केद्रों पर पड़ने वाले 347261 वोटर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 269644 वोटर के 65 मतदान केद्रों के तथा आर्य नगर के 65 मतदान केंद्रों के तीन लाख 136 मतदाता इनके अलावा किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के 78 मतदान केद्रों के 335675 मतदाता तथा कैंट विधानसभा के 80 मतदान केद्रों के 368370 मतदाताओ का भौतिक सत्यापन करना है इसके अलावा युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म 6 भर कर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए कंप्यूटर टीम को आगे बढ़कर कार्य करना है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 16 लाख 21हजार 86 मतदाताओ की वोटर लिस्ट आप सभी को दी जा रही है आप सभी इस कार्य में लगकर पीडीए को मजबूत कर 2027 में सरकार बनानी है इस वोटर लिस्ट के सत्यापन में मालूम हो जाए कि मृतक है इसकी सूचना बीएलओ को दे दें तथा स्थान परिवर्तन पर मतदाता पर निगाह रखें उसका नाम उसी नए स्थान पर दर्ज कराए इसका पूरा आकंलन तैयार करके संगठन को अवगत कराए सपा पीडीए 3 सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को प्रेषित ज्ञापन सौपेगे तथा एक प्रति सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी को भेजी जाएगी।।

 

बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,सत्यनारायण गहरवार,महेन्द्र सिह,दीपक खोटे,शादाब आलम,अनूप यादव,सौरभ सिंह,इमरान हुसैन,रजत मिश्रा,एहसास बॉबी,आकाश यादव,वरुण जयसवाल,जीतू कैथल,चंदन कुरील आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *