कानपुर 21 सितंबर
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू की गई घटी जीएसटी की ऐतिहासिक व्यवस्था से पूरे देश के व्यापारियों, उपभोक्ताओं एवं उद्योग जगत को बड़ी राहत मिली है। इसी खुशी को साझा करने और जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में कल से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्री पाल ने बताया कि नवरात्रि पूजन के उपरांत भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में सभी जिलों में बाजारों एवं प्रमुख स्थानों पर *“घटी जीएसटी – मिला उपहार,* धन्यवाद मोदी सरकार” के बैनरों और नारों के साथ जीएसटी रिफॉर्म उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारी वर्ग के साथ संवाद, दीप प्रज्वलन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की मंशा है कि ईमानदार करदाताओं को राहत मिले, व्यापार सुगम बने और उपभोक्ता को लाभ सीधे मिले। भाजपा संगठन इस सुधारात्मक कदम को घर-घर तक पहुंचाएगा।
क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,व्यापार प्रदकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने बताया कि कल से प्रारंभ यह उत्सव सभी जिलों में अलग-अलग स्वरूप में आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता नारे और बैनरों के माध्यम से जनता को बताएंगे कि कैसे मोदी सरकार ने व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।
श्री अवस्थी ने कहा कि यह अभियान केवल उत्सव नहीं बल्कि व्यापारियों के विश्वास और जनता की आस्था का प्रतीक बनेगा। भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक संदेश पहुंचाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे।
उक्त जानकारी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *